logo-image

जल्लाद की नौकरी के लिए लोगों ने किए बम्पर आवेदन, पढ़िए ये खास खबर

इस जॉब के लिए भी लोगों का जोश इतना हाई रहा कि सिर्फ दो पदों के लिए 100 लोग आवेदन कर दिए.

Updated on: 02 Mar 2019, 05:36 PM

नई दिल्ली:

वैसे तो आपने कभी न कभी किसी जल्लाद को तो देखा ही होगा. सामने नहीं तो टीवी पर तो देखा ही होगा. फिर ये भी सोचा होगा कि कैसे ये लोग किसी को फांसी पर चढ़ाने का काम कर लेते हैं. लेकिन आपने कभी ये नहीं सोचा होगा कि इस जॉब के लिए भी लोगों का जोश इतना हाई होगा कि सिर्फ दो पदों के लिए 100 लोग आवेदन कर देंगे.
श्रीलंका मे आए इस जल्लाद भर्ती में 2 पदों पर आवेदन मांगे गए थे लेकिन इसके लिए 100 लोगों ने आवेदन किए. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उम्मीदवारों में एक आवेदन अमेरिकी नागरिक का भी है. बता दें कि श्रीलंका मादक पदार्थों के तस्करों को जल्द से जल्द फांसी देना चाहता है और उसके लिए जल्लादों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू भी लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: APPSC Recruitment 2019: आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने वैरियस पोस्ट के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन मार्च से

वहीं न्याय और कारागार सुधार मंत्रालय ने घोषणा की है कि सुरक्षा कारणों के चलते चुने गए लोगों के नाम और साक्षात्कारों की तारीख की घोषणा नहीं की जाएगी. जल्लाद के लिए दो पद हैं. बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी नागरिक ने भी इस पद के लिए अप्लाई किया है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 25 फरवरी तक अप्लाई करना था.
गौरतलब है कि श्रीलंका में फांसी देना कानूनन वैध है, लेकिन 1976 से किसी को फांसी नहीं दी गई है. खास बात ये है कि पिछले जल्लाद के पांच साल पहले इस्तीफा देने के बाद यहां कोई स्थायी जल्लाद नहीं है. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने फरवरी की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह अगले दो महीने के भीतर मादक पदार्थों के दोषियों को फांसी पर लटका देंगे.

यह भी पढ़ें: CISF Recruitment 2019: CISF रिक्रूटमेंट का फार्म भरने का अंतिम मौका, 81,000 रुपये तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

न्याय मंत्रालय ने पहले घोषणा की थी कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 48 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी. इनमें से 30 ने आगे अपील की है, इसलिए अब अन्य 18 दोषियों को फांसी दी जानी है. पिछला जल्लाद फांसी का तख्ता देखकर ही सदमे में चला गया था और 2014 में उसने इस्तीफा दे दिया था. एक अन्य को पिछले साल रखा गया लेकिन वह कभी नौकरी पर नहीं आया.