logo-image

EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निकली असिस्टेंट की भर्तियां, सैलरी 48000, Direcr Link से करें Apply

EPFO Recruitment 2019: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2019 है. रजिस्ट्रेशन के बाद 25 जून तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है. जबकि फार्म को रि-एडिट करने की लास्ट डेट 10 जुलाई होगी.

Updated on: 12 Jun 2019, 06:31 AM

highlights

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
  • OBC के लिए 6 साल, SC-St को 8 साल की छूट दी जाएगी.
  • अन्य सहित भत्ते के अलावा 44,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

नई दिल्ली:

EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) में असिस्टेंट (Assistant) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसे असिस्टेंट सेक्शन आफिसर्स का पोस्ट भी कहा जाता है. इस पद के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2019 है. रजिस्ट्रेशन के बाद 25 जून तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है. जबकि फार्म को रि-एडिट करने की लास्ट डेट 10 जुलाई होगी.

कितने पोस्ट हैं खाली
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट के कुल 280 पद खाली हैं.

यह भी पढ़ें: विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला 'कुछ लोग अभी भी चुनाव नतीजों के असर से उबर नहीं पाए हैं'

कब होगी परीक्षा
इस जॉब को पाने के लिए कैंडिडेट को रिक्रूटमेंट एग्जाम देना होगा जिसकी तारीख 30 जुलाई 2019 है.

योग्यता
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी है.

उम्र सीमा
कैंडिडेट को असिस्टेंट की जॉब के लिए कम से कम 20 साल और अधिकतम 27 साल का होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: World Cup: भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, 36 रनों से जीती विराट सेना

उम्र सीमा में छूट
रिजर्वेशन कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. OBC के लिए 6 साल, SC-St को 8 साल की छूट दी जाएगी.

सैलरी 

चयनित उम्मीदवारों को टीए, डीए, एचआरए और अन्य सहित भत्ते के अलावा 44,900 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.

EPFO recruitment 2019: How to apply ऐसे करें अप्लाई
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर epfindia.gov.in विजिट करें.
Step 2: homepage पर ‘online registration for assistants’ के टैब के अंदर ‘online services’ पर क्लिक करें.
Step 3: आपको एक नए पेज पर रियाडरेक्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई जोश और जज्बे को नहीं हरा सकता आतंकवाद : पीएम नरेंद्र मोदी

Step 4: यहां ‘click here for new registration’ पर क्लिक करें.
Step 5: अपनी details डालें जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
Step 6: अपना फोटो अपलोड करें
Step 7: Final payment करें.