logo-image

IPL 2018 KKR vs KXIP: नहीं रुका पंजाब का विजय रथ, कोलकाता को 9 विकेट से हराया

आईपीएल 11 में शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता की टीम को 9 विकेट से हराया।

Updated on: 21 Apr 2018, 08:52 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता की टीम को 9 विकेट से हराया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सात विकेट पर 191 रनों का लक्ष्य दिया।

वर्षा बाधित इस मैच में पंजाब को 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे पंजाब ने क्रिस गेल और के एल राहुल की मजबूत बल्लेबाजी के दम पर 11.1 ओवर में हासिल कर लिया।

रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की ओर से क्रिस गेल और के एल राहुल ने शतकीय साझेदारी की। क्रिस गेल ने 38 गेंदो में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

केएल राहुल ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए 27 गेंदो में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली।

कोलकाता की ओर से सुनील नरेन को इकलौती सफलता के एल राहुल के रूप में मिली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत सही नहीं रही और ओपनर सुनील नरेन मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि ओपनर क्रिस लिन के 74 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक के 43 रन की उपयोगी पारियों की बदौलत कोलकाता ने 191 रनों का लक्ष्य दिया।

और पढ़ेंः IPL 2018: क्रिस गेल के शतक से झूम उठी प्रीति जिंटा, युवराज ने किया जमकर डांस

क्रिस लिन ने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 और कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई। लिन ने 41 गेंदों पर अपना चौथा अर्धशतक लगाया जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 

कोलकाता की टीम ने आखिरी पांच ओवर में 45 रन ही जोड़ पाई इसी वजह से वह 200 के पार नहीं पहुंच पाई।

पंजाब के लिए एन्ड्रयू टाई ने 30 रन पर दो विकेट और बरिन्दर शरण ने 50 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने 32 रन पर एक विकेट और कप्तान रविचंद्रन अश्विन को 33 रन पर एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: IPL 2018 CSK Vs RR: शेन वॉट्सन का तूफानी शतक, चेन्नई ने राजस्थान को दी 64 रनों से मात