logo-image

IPL 2018: फैन्स के लिए बुरी खबर, चेन्नई में नहीं होंगे मैच, CSK-KKR मैच के दैरान फेंके गए थे जूते

चेन्नई में आईपीएल के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है। राज्य में कावेरी विवाद के चलते हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के सभी मैंचों को राज्य से बाहर कराने का फैसला लिया गया है।

Updated on: 11 Apr 2018, 08:50 PM

नई दिल्ली:

चेन्नई में आईपीएल के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है। राज्य में कावेरी विवाद के चलते हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के सभी मैंचों को राज्य से बाहर कराने का फैसला लिया गया है।

आईपीएल आयोजकों के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चेन्नई में होने वाले सभी मैचों को बाहर कराने का फैसला लिया है।

अधिकारी के अनुसार यह फैसला मंगलवार को चेप्पक स्टेडियम में हुए विवाद के बाद लिया गया है जिसमें प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर मैच के दौरान जूता फेंका था।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा,' हमने चेन्नई में होने वाले सभी मैचों को रोकने का फैसला लिया है। ऐसा हमने चेन्नई पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करा पाने में असमर्थता जता पाने के बाद लिया गया है। आगामी मैचों के आयोजन के लिए पुणे को भी एक विकल्प के रूप में विचार किया जा रहा है।' 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने को लेकर कई राजनीतिक दल केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि इस मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था। इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ।

इन बातों को लेकर तमिलनाडु में आर के नगर से एमएलए एमके स्टालिन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: जडेजा पर प्रदर्शकारियों ने फेंके जूते, डु प्लेसी को आया गुस्सा