logo-image

IPL 12: कल से शुरू हो रहा है चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर, धोनी के फैंस यहां देख सकते हैं अपनी टीम का पूरा शेड्यूल

आईपीएल को देखते हुए हम आपको टूर्नामेंट की सभी 8 टीमों का इंडीविजुअल शेड्यूल दिखा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को अपना पहला मैच बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी.

Updated on: 22 Mar 2019, 04:03 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है. 12वें सीजन का पहला मैच शनिवार को चेन्नई और बैंगलोर के बीच रात 8 बजे से चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में भी सभी टीमें लीग राउंड में 14-14 मैचें खेलेंगी. इस हिसाब से आईपीएल की हर एक टीम बाकी की सभी 7 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी. 12 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल को देखते हुए हम आपको टूर्नामेंट की सभी 8 टीमों का इंडीविजुअल शेड्यूल दिखा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को अपना पहला मैच बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी, लीग मैच में चेन्नई का आखिरी मुकाबला 5 मई को पंजाब के खिलाफ होगा.

चेन्नई सुपरकिंग्स का शेड्यूल-

23 मार्च- चेन्नई बनाम बैंगलोर, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
26 मार्च- चेन्नई बनाम दिल्ली, रात 8 बजे दिल्ली में खेला जाएगा
31 मार्च- चेन्नई बनाम राजस्थान, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
03 अप्रैल- चेन्नई बनाम मुंबई, रात 8 बजे में मुंबई में खेला जाएगा
06 अप्रैल- चेन्नई बनाम पंजाब, शाम 4 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
09 अप्रैल- चेन्नई बनाम कोलकाता, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
11 अप्रैल- चेन्नई बनाम राजस्थान, रात 8 बजे जयपुर में खेला जाएगा
14 अप्रैल- चेन्नई बनाम कोलकाता, शाम 4 बजे कोलकाता में खेला जाएगा
17 अप्रैल- चेन्नई बनाम हैदराबाद, रात 8 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा
21 अप्रैल- चेन्नई बनाम बैंगलोर, रात 8 बजे बैंगलोर में खेला जाएगा
23 अप्रैल- चेन्नई बनाम हैदराबाद, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
26 अप्रैल- चेन्नई बनाम मुंबई, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
01 मई- चेन्नई बनाम दिल्ली, रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा
05 मई- चेन्नई बनाम पंजाब, शाम 4 बजे मोहाली में खेला जाएगा