logo-image

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- कुछ लोगों के लिए नेशन फर्स्ट नहीं, फैमिली फर्स्ट है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करके इसे देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने सेना की तारीफ की और शहीदों को नमन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सरकार की ओर से जवानों के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया.

Updated on: 26 Feb 2019, 07:07 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करके इसे देश को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने सेना की तारीफ की और शहीदों को नमन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सरकार की ओर से जवानों के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया. पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर तीखे हमले किए. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी परिवार सेना का उपयोग अपना हित साधने के लिए किया. बोफोर्स से लेकर हेलिकॉप्टर तक सारी जांच का एक ही परिवार तक पहुंच जाना बहुत कुछ कह जाता है.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों के लिए नेशन फर्स्ट नहीं, बल्कि फैमिली फर्स्ट है. स्कूल से लेकर अस्पताल तक, हाइवे से लेकर एयरपोर्ट तक, स्टेडियम से लेकर हर जगह एक ही परिवार का नाम लिखा देखते आ रहे हैं. इसलिए सरकार में आने के बाद हम स्थिति को बदलने में जुट गए. चाहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस हों, चाहे सरदार पटेल या फिर बाबा साहेब आंबेडकर, हमने उन्हें सम्मान देना शुरू किया.'

इसे भी पढ़ें: केस जीतने पर भी सुन्नी वक्फ बोर्ड को नहीं मिलेगी रामजन्म भूमि की जमीन: सुब्रमण्यम स्वामी

कांग्रेस ने जवानों के साथ खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा, 'साल 2009 में सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट्स की मांग की थी, लेकिन सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट्स नहीं खरीदी गईं. हमारी सरकार ने बीते साढ़े चार वर्षों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट्स खरीदी हैं.'

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (एनडब्ल्यूएम) का उद्घाटन हो रहा है. राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की भी यही कहानी थी. ढाई दशक पहले स्मारक फाइल लाई गई थी. इस पर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय थोड़ा कार्य हुआ, लेकिन सरकार बदलने के साथ स्थिति वही बनी रही.

पीएम मोदी ने इसके साथ राफेल पर कांग्रेस के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, यही लोग पूरी ताकत लगा रहे हैं कि भारत में राफेल विमान आ ही न सके. अगले कुछ महीनों में जब देश का पहला राफेल भारत के आसमान में उड़ान भरेगा तो इनकी सारी कोशिशों, सारी साजिशों को खुद की ध्वस्त कर देगा.'