logo-image

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में कहां पर हुआ कितना मतदान, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

चुनाव आयोग ने बताया पहले चरण की वोटिंग के दौरान ईवीएम क्षतिग्रस्त होने के 15 मामले मिले निर्वाचन के उपायुक्त संदीप जैन ने बताया कि 20 राज्यों (18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों) की 91 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान 15 घटनाओं की जानकारी मिली है

Updated on: 12 Apr 2019, 03:36 PM

नई दिल्ली:

छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़कर 17वीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग ने बताया पहले चरण की वोटिंग के दौरान ईवीएम क्षतिग्रस्त होने के 15 मामले मिले निर्वाचन के उपायुक्त संदीप जैन ने बताया कि 20 राज्यों (18 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों) की 91 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान 15 घटनाओं की जानकारी मिली है, जिसमें छह घटनाएं अकेले आंध्र प्रदेश से हैं.

अनंतपुर जिले के गूटी में एक उम्मीदवार को ईवीएम मशीन तोड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया है. जैन ने कहा कि ईवीएम क्षतिग्रस्त करने की 5 अन्य घटनाएं अरुणाचल प्रदेश से, 2 मणिपुर, और एक-एक बिहार और पश्चिम बंगाल में घटी हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान जैन ने बताया कि, 'हमें EVM क्षतिग्रस्त करने की शिकायतें मिली हैं और इसेम शामिल लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' वहीं हम बात करेंगे इस बार पहले चरण की सीटों पर कितने प्रतिशत वोटिंग हुई. साल 2014 में सत्ता विरोधी लहर और मोदी की समर्थन में जबरदस्त वोटिंग हुई थी.

साल 2014 का पहला चरण बनाम 2019 का पहला चरण

अंडमान निकोबार की एक सीट पर इस साल 70.67% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 70.66% वोटिंग हुई थी
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर इस बार 73% मतदान हुए जबकि साल 2014 में 78.71% वोटिंग हुई थी
अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर इस साल 66% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 78.61% वोटिंग हुई थी
असम की 5 लोकसभा सीटों पर इस बार 68% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 78.64% वोटिंग हुई थी
बिहार में 4 सीटों पर इस बार 51.81% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 51.81.% वोटिंग हुई थी
छत्तीसगढ़ की एक सीट पर इस बार 56% मतदान हुआ जबकि साल 2014 में 59.31.% वोटिंग हुई थी
जम्मू-कश्मीर में 2 सीटों पर 57 फीसदी मतदान हुआ जबकि साल 2014 में 56.59% वोटिंग हुई थी
लक्षद्वीप में 1 सीट पर इस बार 66% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 86.61.% वोटिंग हुई थी
महाराष्ट्र में 7 सीटों पर इस बार 56% वोटिंग हुई है जबकि साल 2014 में 63.82.% वोटिंग हुई थी
मणिपुर में 1 सीट पर इस साल 78.2% वोटिंग हुई है जबकि साल 2014 में 83.98.% वोटिंग हुई थी
मेघालय में 2 सीटों पर इस साल 67.16% वोटिंग हुई थी जबकि साल 2014 में 68.79.% वोटिंग हुई थी
नागालैंड में 1 सीट पर इस साल 78% मतदान हुआ जबकि साल 2014 में 87.82.69% वोटिंग हुई थी
ओडिशा में 4 सीटों पर इस साल 68% मतदान हुआ जबकि साल 2014 में 74.63% वोटिंग हुई थी
सिक्किम में 1 सीट पर इस साल 69% मतदान हुआ जबकि साल 2014 में 83.33% वोटिंग हुई थी
तेलंगाना में 17 सीटों पर इस बार 81.8% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 85.92% वोटिंग हुई थी
त्रिपुरा में 1 सीट पर इस बार 60% मतदान हुए जबकि साल 2014 में 61.69% मतदान हुए थे
उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर इस साल 63.69% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 65.74% वोटिंग हुई थी
उत्तराखंड में 5 सीटों पर इस बार 57.85% मतदान पड़े जबकि साल 2014 में 61.62% मतदान हुए थे
पश्चिम बंगाल में 2 सीटों पर इस साल 81% वोटिंग हुई है जबकि साल 2014 में 82.87% वोट पड़े थे
मिजोरम में 1 सीट पर इस साल 60% वोटिंग हुई जबकि साल 2014 में 61.69% वोटिंग हुई थी