logo-image

केजरीवाल का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्रियों पर गोयल का निशाना, कहा- मारपीट के वक्त कहां थे

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे मौजूदा विवाद पर विपक्ष के चार मुख्यमंत्रियों का 'आप' मुखिया को समर्थन देने पर निशाना साधा है।

Updated on: 17 Jun 2018, 05:08 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चल रहे मौजूदा विवाद पर विपक्ष के चार मुख्यमंत्रियों का 'आप' मुखिया को समर्थन देने पर निशाना साधा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन ने एलजी के साथ ताजा विवाद पर अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है।

अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने के इन चारों के निर्णय की आलोचना करते हुए गोयल ने कहा, ' आज केजरीवाल को समर्थन देने वाले इन लोगों ने आखिरकार दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले पर चुप्पी क्यों साध ली थी।'

गोयल ने कहा, ' क्या इन चारों मुख्यमंत्रियों को इस संकट के पीछे का असली कारण पता है? यह लोग तब कहां थे जब दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मार-पीट कर उन्हें अपमानित किया गया था? यह संकट वहीं से शुरू हुआ था।'

और पढ़ें: केजरीवाल के समर्थन में ममता, कहा-खतरे में लोकतंत्र PM से करूंगी बात

इससे पहले चारों सीएम ने केजरीवाल के समर्थन में एलजी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था, जिसकी उन्हें इजाजत नही मिली।

उन्होंने केजरीवाल से एलजी ऑफिस में मुलाकात करने से पहले उनके परिवार से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और अन्य मंत्रियों के साथ एलजी आवास पर आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

और पढ़ें: ब्रिटेन ने भारत को दिया बड़ा झटका, आसान वीजा नियम वाले देशों की सूची से किया बाहर