logo-image

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस ने किया भारतीय पायलट की रिहाई का स्वागत, कहा- दोनों देश अपनाएं सकारात्मक रुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने का स्वागत करते हुए दोनों देशों से सकारात्मक रुख रखने का आग्रह किया है.

Updated on: 02 Mar 2019, 12:34 PM

संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने का स्वागत करते हुए दोनों देशों से सकारात्मक रुख रखने का आग्रह किया है. उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, 'हम पाकिस्तान प्रशासन द्वारा बंधक बनाए गए भारतीय पायलट को रिहा करने की खबर का स्वागत करते हैं. महासचिव दोनों पक्षों से यह सकारात्मक रुख बनाए रखने और आगे सकारात्मक वार्ता करने का आग्रह करते हैं.' गुटेरेस ने साथ ही दोहराया कि अगर दोनों देश चाहें तो वे उनके बीच वार्ता आयोजित करने में सहयोग कर सकते हैं.

और पढ़ें: विंग कमांडर Abhinandan को पकड़ने से लेकर छोड़ने तक झूठ बोलता रहा पकिस्तान

भारतीय पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने बुधवार को उस समय बंधक बना लिया था जब भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के भारतीय वायुसेना के अभियान के दौरान उनका मिग विमान पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिर गया था.