logo-image

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों ने की घुसपैठ की कोशिश, 12 दिन में नहीं गई एक भी जान: मुख्य सचिव

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों ने की घुसपैठ की कोशिश: मुख्य सचिव

Updated on: 16 Aug 2019, 03:45 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने बताया कि कुछ इलाकों में आतंकी संगठनों ने घुसपैठ की कोशिश की है. जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बंद के दौरान जम्मू-कश्मीर में कोई जनहानि नहीं हुई. और अब जम्मू-कश्मीर के सभी इलाकों में बिजली पानी और मेडिकल सेवा बहाल कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी दफ्तर खोल दिए गए हैं, और 12 जिलों में हालात सामान्य हो गए हैं जिसके चलते अब कानून व्यवस्था भी बहाल कर दी गई है.

मख्य सचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जनकल्याण योजनाओं पर अमल किया जाएगा और सोमवार से स्कूल और कालेज खोल दिए जाएंगे. मुख्य सचिव ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी विचारधारा वालों से हम विकास के दम पर मुकाबला करेंगे.

मुख्य सचिव ने आगे कहा कि, जैसे ही जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो जाएंगे हम वहां के लोगों को दी गई सुविधाओं पर अमल करेंगे जिसके बाद वहां के हालात की समीक्षा की जाएगी और हालात सामान्य होने जनकल्याण योजनाओं के अमल पर भी काम किया जाएगा.