logo-image

सुप्रीम कोर्ट को 1 नई भव्य बिल्डिंग मिलेगी, 17 जुलाई को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन

नई बिल्डिंग में 2000 कारों के लिए तीन मंजिला बड़ी पार्किंग बनाई गई है, वहीं वकीलों को 500 नए चैंबर भी मिलेंगे

Updated on: 13 Jul 2019, 05:08 PM

highlights

  • सुप्रीम कोर्ट को मिलेगी एक नई भव्य बिल्डिंग
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन
  • 17 जुलाई को है उद्घाटन

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के लिए खुशखबरी है. सर्वोच्च न्यायालय को चार दिन बाद यानी बुधवार को नई और बड़ी बिल्डिंग मिल जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. 885 करोड़ रुपये की लागत से इस भव्य बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. भवन के अंदर 15 लाख 40 हजार वर्ग फीट स्थान उपलब्ध होगी. यह नई बिल्डिंग सुप्रीम कोर्ट के पास सड़क के दूसरी तरफ बनाई गई है. बताया जाता है कि नई बिल्डिंग सर्वोच्च न्यायालय की पुरानी बिल्डिंग से जुड़ी रहेगी. इसका रास्ता जमीन के अंदर से बनाया गया है.

यह भी पढ़ें - बच्चों के साथ बढ़ते दुष्कर्म मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, जल्द तय करेगा दिशा-निर्देश

इस नई बिल्डिंग में सर्वोच्च न्यायालय का सारा प्रशासनिक काम, केसों की फाइलिंग, कोर्ट के आदेशों और फैसलों की कापियां लेने आदि सभी काम पुरानी बिल्डिंग से इस नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस नई बिल्डिंग में 2000 कारों के लिए तीन मंजिला बड़ी पार्किंग बनाई गई है. वहीं वकीलों को 500 नए चैंबर भी मिलेंगे. इस नई बिल्डिंग में एक कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है. जिसमें 650 और 250 लोगों की क्षमता वाले दो ऑडिटोरियम भी बनाया गया है. मुकदमों की सुनवाई पुरानी बिल्डिंग में होगी. साथ ही (CJI) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और अन्य जजों के ऑफिस पुरानी बिल्डिंग में रहेंगे.