logo-image

पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के फैसले पर SC में आज होगी सुनवाई, कांग्रेस ने गवर्नर के फ़ैसले को दी है चुनौती

40 विधानसभा सीटों वाले गोवा प्रदेश में इस चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी।

Updated on: 14 Mar 2017, 10:26 AM

नई दिल्ली:

गोवा में मनोहर पर्रिकर के मुख्यमंत्री बनने को लेकर कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट तुरंत सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा प्रदेश में इस चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी।

कांग्रेस की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के स्थानीय विधायकों ने गोवा में कांग्रेस सरकार नहीं बनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल भी उठाए हैं।

गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार को सुबह 11 बजे इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी। कांग्रेस ने गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने को लेकर जो विवाद हो रहा है उसे संसद में भी उठाने का फैसला किया है।

 एक दिन पहले गठबंधन के सहारे बीजेपी ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा के सामने सराकर बनाने का दावा पेश किया है। इसी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में बन रही सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने एन बीरेन सिंह को मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री पद के लिये चुना, इबोबी सिंह मंगलवार को देंगे इस्तीफा

गौरतलब है कि गोवा में चुने गए तीन में से दो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थने देने की बात की थी लेकिन बाद में वो बीजेपी के समर्थन में आ गए। इसके बाद बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते ही बीजेपी ने राजभवन जाकर एक दिन पहले सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।

ये भी पढ़ें: होली के रंग से सराबोर हुई हेमामालिनी, देखिए नेताओं ने कैसे मनाई होली