logo-image
लोकसभा चुनाव

'जंग' ने पटाखों पर लगाई रोक, 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां दिल्ली में होंगी बैन

बैठक में एलजी ने तमाम एजेंसियों को सख्त हिदायत दी कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और उसे लागू किया जाए।

Updated on: 08 Nov 2016, 07:39 AM

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में स्मॉग की समस्या से निपटने को लेकर सोमवार को उप राज्यपाल नजीब जंग ने धार्म‌िक उत्सवों के अलावा द‌िल्ली में पटाखों पर प्रत‌िबंध लगा दिया है।

जंग ने आपात उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें प्रदूषण से निपटने को लेकर व्यापक बातचीत हुई। जिसके बाद पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का काम तुरंत ही शुरू कर दिया जाए।

बैठक में एलजी ने तमाम एजेंसियों को सख्त हिदायत दी कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और उसे लागू किया जाए।

एलजी ने दिल्ली पुलिस और नगर निगम को रणनीति पर काम शुरू करने का आदेश भी दिया। जिससे दिल्ली में 15 साल पुराने डीजल वाहनों के चलने पर रोक लगाई जा सके।