logo-image

घरेलू हिंसा के मामले में शीला दीक्षित का दामाद गिरफ्तार

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद को घरेलू हिंसा के मामले में रविवार को बैंगलूरू से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated on: 13 Nov 2016, 03:12 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद को घरेलू हिंसा के मामले में रविवार को बैंगलूरू से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शीला की बेटी से पिछले 10 महीनों से अलग रह रहे थे। उनकी बेटी लतिका ने बाराखंभा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी।

गौरतलब है कि इस समय कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित को यूपी विधानसभा चुनाव का प्रमुख चेहरा बनाया गया है। वह यूपी में मुख्यमंत्री पद का बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में पारिवारिक खबरों के असर से पार्टी की उम्मीदवार की छवि धूमिल हो सकती है।

शीला 1984-89 के बीच कन्नौज से सांसद भी रह चुकी हैं। हालांकि, उसके बाद लगातार तीन चुनावों में उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ा।