logo-image

जल्द जारी होने वाला है 20 रुपए का नया नोट, जानें पुराने नोट से कैसे होगा अलग

इन नोटों के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे

Updated on: 01 Aug 2019, 09:54 AM

नई दिल्ली:

10, 50 और 500 के नए नोट जारी करने के बाद सरकार अब जल्द ही 20 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी कर रही है. इस 20 रुपए के नए नोट के साइज में भी बदलाव किया गया है. खबरों की मानें तो 20 रुपए के नए नोटो की खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के रिजनल ऑफिस में पहुंच चुकी है. और जल्द ही बैंकों में भेज दी जाएगी. हालांकि इन नोटों के आने के बाद भी 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: एस वी रंगनाथ बने सीसीडी बोर्ड (CCD Board) के अंतरिम चेयरमैन

कैसा 20 रुपए के नए नोट का लुक?

बात करें 20 रुपए के नए नोट के लुक की तो इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के साइन हैं. ये नोट पीले रंग का होगा. इस नोट के पीछे महाराष्ट्र के औरगांबाद एलोरा गुफओं की तस्वीर हैं जो सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है. इसका साइज भी पुराने नोट के मुकाबसे छोटा है. 

यह भी पढ़ें : Indigo 13th Anniversary Sale: सिर्फ 999 रुपये में करें हवाई सफर

बता दें, 8 दिसंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद 10, 50, 100, 500, और 2000 के नए नोट जारी हो चुके हैं. नोटबंदी में 500 और हजार के पुराने नोटों को बैन कर दिया गया था.