logo-image

संयुक्त वक्तव्य में पीएम नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस ने कहीं ये बड़ी बातें

हैदराबाद हाऊस में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद का संयुक्त वक्तव्य हुआ. इस दौरान दोनों ने ये महत्वपूर्ण 5 बातें कहीं.

Updated on: 20 Feb 2019, 03:02 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद हाऊस में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद का संयुक्त वक्तव्य हुआ. इस दौरान दोनों ने ये महत्वपूर्ण 5 बातें कहीं.


सऊदी अरब के प्रिंस ने ये बातें कहीं

1. मैं इस बात को लेकर इत्‍मीनान हूं कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में दोनों देशों के बीच संबंध लगातार विकास की दिशा में बढ़ते रहेंगे.
2. हर तरह से हम आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग करना चाहते हैं, चाहे इंटेल शेयर हो या कुछ और.
3. हम भारत के साथ सहयोग चाहते हैं. 100 बिलियन से ज्यादा के निवेश की संभावना है.
4. भारत और सऊदी अरब के बीच खून का रिश्ता है.
5. भारत आईटी सेक्टर में काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें ः पीएम नरेंद्र मोदी की झप्‍पी नहीं, सऊदी प्रिंस को पसंद आई इमरान खान की ड्राइविंग

पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें कहीं
1. पुलवामा हमला मानवता पर क्रूर कहर की निशानी है. आतंक से निपटने के लिए भारत के विचार से सऊदी अरब सहमत है.
2. आतंकियों को सजा दिलाना जरूरी है. आतंक के खिलाफ मजबूत कार्ययोजना की जरूरत है.
3. व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ई-वीजा का विस्तार किया जा रहा है.
4. स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व में सऊदी की भागीदारी हमारे बायर सेलर रिलेशन को आगे ले जाती है.
5. भारत के मेक इन इंडिया, स्‍टार्ट अप इंडिया में सऊदी अरब का सहयोग काबिले तारीफ है