logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी की किसानों पर 10 बड़ी बातें, कहा- किसान कल्याण पर राजनीति नहीं करें

पीएम ने कहा कि क्या इन राज्यों के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति की वजह से किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.

Updated on: 06 Feb 2020, 01:27 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि किसान सम्मान योजना (Kisan Samman Yojna) के तहत उनके खाते में बिना बिचौलिया के उनके खाते में 45000 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन राज्यों के सांसदों को संबोधित किया, जहां किसान सम्मान योजना लागू नहीं है. पीएम ने कहा कि क्या इन राज्यों के किसानों को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति की वजह से किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में सिर्फ सरकार ही नहीं बदली है सरोकार भी बदला है. उन्होंने कहा कि अगर ये भी सरकार पिछली सरकार के तर्ज पर चलती तो हुत कुछ नहीं हो पाता.

  • किसानों को लेकर जिम्मेदारी को पूरा किया
  • किसान की आय बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है
  • किसानों को 56 हजार करोड़ का बीमा कवर दिया
  • MSP का मुद्दा दशकों तक लटका पड़ा था
  • हजारों किसानों के खाते में पैसा सीधे पहुंचा
  • 2014 में कृषि मंत्रालय का बजट 27 हजार करोड़ था
  • हमारी सरकार में कृषि बजट 5 गुना बढ़ा
  • किसानों से वादे किए गए लेकिन पूरे नहीं किए
  • विपक्ष को आलोचक नहीं, मार्गदर्शक मानता हूं
  • समस्याओं के समाधान की लगातार कोशिश कर रहे हैं