logo-image

पीएम मोदी ने कहा- 3 साल पहले आज के ही दिन भारत के जवानों ने दुनिया को दिखाया था अपना पराक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 दिन के अमेरिकी दौरे के बाद दिल्ली लौट आए.

Updated on: 28 Sep 2019, 09:00 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 दिन के अमेरिकी दौरे के बाद दिल्ली लौट आए. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी ने कई कार्यक्रम का आयोजन किया. दिल्ली बीजेपी के सातों सांसदों ने पीएम मोदी पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर मौजूद 30 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तान की नई तस्वीर का जिक्र किया. 

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी गाड़ी में बैठकर पालम एयरपोर्ट से हुए रवाना. 

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी मंच से उतरकर पैदल कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और हाथ हिलाकर सबका अभिनंदन किया. 

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी- मैं एक बार फिर से आपका अभिनंदन करते हुए, प्रणाम करते हुए अपने वाणी को विराम देता हूं और अपने काम में लग जाता हूं. 

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी-कल से नवरात्री का पर्व प्रारंभ हो रहा है. दुर्गा पूजा का महोत्सव प्रारंभ हो रहा है. मैं सभी देशवासियों को इस नवरात्री के पावन पर्व की शुभकामनाएं देता हूं बधाई देता है. 

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले वो भी एक 28 सितंबर था ...उस 28 सितंबर को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था. पूरी रात जागता रहा था. हर पल टेलीफोन की घंटी कब बजेगी किसी का इंतजार में रहता था. उस रात भारत के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था. भारत के वीर जवानों ने मजबूती के साथ हिंदुस्तान को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था. आज मैं उन वीर जवानों को प्रणाम करता हूं उनका अभिनंदन करता हूं. 

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व में भारत का आन-बान शान बढ़ा है. विश्व भर में भारत को देखने का नजरिया भी बदला है. 

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व पर हिंदुस्तान किस प्रकार से प्रभाव पैदा कर सकते हैं. हिन्दुस्तानी किस प्रकार से दुनिया के दिल को जीत सकता है. मैंने अपनी आंखों से देखा है और महसूस किया है. मैं यहां से अमेरिका में रहने वाले भाइयों और बहनों का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं. 

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने हाउडी मोदी का जिक्र करता हूं, इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति का आना अमेरिका के साथ हमारी मजबूत दोस्ती का परिचय देती है. 

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व भर में मौजूद भारतीयों ने भी भारत का मान बढ़ाया है. 

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- मैं 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद भी संयुक्त राष्ट्र गया था. लेकिन इस बार मैंने फर्क महसूस किया है. दुनिया की नजर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. इसका प्रमुख कारण हैं 130 करोड़ हिंदुस्तानी. जिन्होंने अधिक मजूबती से सरकार बनाई. लोकतंत्र की दुनिया में बहुत बड़ी अहमियत होती है. और इस अहमियत का विराट रूप मैंने अमेरिका में देखा. 

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी तादात में आप लोग यहां पहुंचे, स्वागत-सत्कार किए इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं. आपके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के भाइयों बहनों का सिर झुकाकर नमन करता हूं. उनका अभिनंदन करता हूं, उन्हें नमन करता हूं. 

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का संबोधन शुरू, पालम एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का कहा शुक्रिया. 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों का किया अभिवादन . 

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने पीएम मोदी का किया स्वागत 

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा, मनोज तिवारी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता ने पीएम मोदी का स्वागत किया. 

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर किया लैंड. पीएम मोदी विमान से निकले बाहर. 



calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता पालम एयरपोर्ट पर मौजूद. थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे पालम एयरपोर्ट

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

जानकारी की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

3 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर पीएम मोदी का किया जाएगा स्वागत. 

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

30 हजार बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का करेंगे स्वागत.



calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एयरपोर्ट पर पहुंचे.