logo-image

PM मोदी ने कहा, 'ग्रामीण विकास में टेक्नोलॉजी की उपयोगिता को हमें व्यापक बनाना है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर गए हुए हैं, जहां आज उनका दूसरा दिन है.

Updated on: 03 Jan 2020, 10:58 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर गए हुए हैं, जहां आज उनका दूसरा दिन है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री भारतीय विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए. भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सेशन को प्रधानमंत्री ने संबोधित भी किया. बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी कर्नाटक दौरे के पहले दिन बेंगलुरु में डीआरडीओ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने व उन्नत प्रौद्योगिकियों से संबंधित अनुसंधानों को सक्षम बनाने के लिए बेंगलुरू में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की पांच युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया.

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'कृषि में सहायक टेक्नॉलजी के क्षेत्र में क्रांति की जरूरत है. क्या हम किसानों के लिए मददगार पराली जलाने का समाधान ढूंढ सकते हैं.'

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

प्लास्टिक कचड़े के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक कचरे से मेटल को निकालने और उसे दोबारा इस्तेमाल करने को लेकर भी हमें नई तकनीक, नए समाधान की जरूरत है: PM 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

भारत के विकास में खासतौर पर ग्रामीण विकास में टेक्नोलॉजी की उपयोगिता को हमें व्यापक बनाना है. आनेवाल दशक भारत में साइंस और टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस के लिए एक अच्छा समय होने वाला है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'आज देश में Governance के लिए, जितने बड़े पैमाने पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. कल ही हमारी सरकार ने देश के 6 करोड़ किसानों को एक साथ पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करके एक रिकॉर्ड कायम किया है.'

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

आज देश में गवर्नेंस के लिए, जितने बड़े पैमाने पर साइंस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. हम 'ईज ऑफ डूइंग साइंस' के लिए प्रयासरत हैं. लाल फीताशाही हटाने के लिए हम इंफर्मेशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, 'मुझे खुशी है कि साल और दशक के मेरे शुरुआती कार्यक्रम सांइस, टेक्नॉलजी और इनोवेशन से जुड़े हुए है. मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग सुधरकर 52 तक पहुंची है. युवा वैज्ञानिकों के लिए मेरा संदेश 'इनोवेट, पेटेंट, प्रॉड्यूस, प्रॉस्पर' का है.'

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

न्यू इंडिया को टेक्नोलॉजी भी चाहिए और लॉजिकल टेम्परामेंट भी चाहिए ताकि हमारे सामाजिक और आर्थिक जीवन के विकास को हम नई दिशा दे सकें: मोदी 

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'रिसर्च और डेवलपमेंट का एक ऐसा इकोसिस्टम इस शहर ने विकसित किया है, जिससे जुड़ना हर युवा वैज्ञानिक, हर इनोवेटर, हर इंजीनियर का सपना होता है. लेकिन इस सपने का आधार क्या सिर्फ अपनी प्रगति है? जी नहीं, ये सपना जुड़ा हुआ है, देश के कुछ कर दिखाने की भावना से.'