logo-image

पुणे में बीजेपी कार्यकर्ता ने बनाया था पीएम मोदी का मंदिर, आपत्ति के बाद हटाई गई मूर्ति

यहां बना पीएम मोदी का मंदिर, 72 घंटे बाद गायब हुआ कार्यकर्ता

Updated on: 20 Aug 2021, 12:39 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से तो दुनिया वाकिफ है. इसी बीच पुणे में भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया गया है. गौरतलब है कि पुणे के औंध इलाके में 37 वर्षीय मयूर मुंडे नाम के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री के काम काज का मुरीद होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर स्थापित किया है. समाचार एजेंसी आईएनएस के मुताबिक अब मंदिर से प्रधानमंत्री की आवक्ष प्रतिमा को हटा दिया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मंदिर बनाने वाले मयूर मुंडे भी गायब है.