logo-image

Sonia Gandhi Birthday: पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा?

Sonia Gandhi Birthday: सोनियां गांधी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में तमाम राजनेता उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. पीएम मोदी ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Updated on: 09 Dec 2023, 11:17 AM

highlights

  • सोनिया गांधी का 77वां जन्मदिन
  • पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
  • कांग्रेस ने भी दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली:

PM Modi Wishes Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही है. ऐसे में तमाम राजनेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, श्रीमती सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, नहीं मिलेगा 16वीं किस्त का लाभ, सरकार ने बताई वजह

बता दें कि सोनिया गांदी का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को इटली में हुआ था. लेकिन वह नेहरू-गांधी की बहू बनकर भारत आ गईं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से विवाह करने के बाद उनके जीवन में तमाम बदलाव आए. लेकिन उन्होंने कभी खुद को टूटने नहीं दिया. हालांकि, कुछ सालों तक सोनिया गांधी सक्रिय राजनीतिक से दूर रहीं लेकिन अब राजनीति में अपनी गहरी पकड़ बनाए हुए हैं. उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

कांग्रेस और सचिन पायलट ने भी दी बधाई

सोनिया गांधी को पीएम मोदी के अलावा कई नेताओं ने भी बधाई दी. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "आदरणीय सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपका समर्पण, त्याग और दूरदृष्टि कांग्रेस परिवार की मजबूती है. आप स्वस्थ और खुश रहें...मेरी यही प्रार्थना है."

वहीं कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो सत्यनिष्ठा, करुणा और साहस के उच्चतम गुणों का प्रतीक है. वह शक्ति का एक स्तंभ हैं जिन्होंने महान त्याग करते हुए अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया है.'

सोनिया गांधी की तस्वीर पोस्ट कर कांग्रेस ने लिखा, 'उन्होंने न सिर्फ आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया बल्कि सभी भारतीयों के लिए क्रांतिकारी अधिकारों की शुरुआत की. मनरेगा से लेकर शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सूचना का अधिकार - इन कानूनों ने लोगों को सशक्त बनाया और सरकारों को जवाबदेह बनाया. महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की प्रबल समर्थक, उनका धैर्य और शालीनता उल्लेखनीय है.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी चढ़े हत्थे