logo-image

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल के दाम पर हुआ ये असर

Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को भी एक बार फिर से ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में इजाफा देखा गया. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला.

Updated on: 05 Aug 2023, 10:47 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में हुआ इजाफा
  • देश में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
  • चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

New Delhi:

Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार (5 अगस्त) को कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल हुआ. इसी के साथ देश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. डब्ल्यूटीआई (WTI) के दाम में जहां 1.56% यानी 1.27 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.31 फीसदी यानी 1.14 डॉलर प्रति बैरल महंगा हो गया. इसी के साथ डब्ल्यूटीआई क्रूड 82.82 डॉलर प्रति बैरल तो ब्रेंट क्रूड का भाव 86.24 डॉलर प्रति बैरल हो गया. कच्चे तेल में हुई बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला. दिल्ली से सटे नोएडा पेट्रोल की कीमत में 0.01 पैसा प्रति लीटर की कटौती हुई तो वहीं पेट्रोल का भाव स्थिर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, इन इलाकों में बढ़ सकता है बाढ़ का खतरा

यहां अब पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल की कीमत में 94 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 97.50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल का भाव यहां 92 पैसे बढ़कर 90.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चारों महानगरों में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

शनिवार को भी देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये लीटर बने हुए हैं. वहीं डीजल का भाव मुंबई में 94.27 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. उधर कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये मिल रहा है. जबकि डीजल के लिए ये भाव 92.76 रुपये चल रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 102.73 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि डीजल के लिए ये कीमत 94.33 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: तो नहीं जुड़ेंगे Asia Cup 2023 में ये दो बड़े खिलाड़ी, मामला फंस जाएगा

राजस्थान के इन शहरों में महंगा हुआ तेल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ यहां पेट्रोल के दाम 108.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे कम होकर 113.20 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि डीजल का भाव यहां 26 पैसे घट कर 97.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 107.24 रुपये तो डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.