logo-image

पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, जानिए आज का भाव

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 0.21 रुपए कम होकर 78.21 पर पहुंच गया. वहीं डीजल के दाम में 18 पैसे की कटौती हुई. दिल्ली में डीजल आज 72.89 रुपए लीटर मिलेगा.

Updated on: 08 Nov 2018, 07:24 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने के कारण तेल कंपनियां लगातार इनके कीमत में कटौती कर रही है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 0.21 रुपए कम होकर 78.21 पर पहुंच गया. वहीं डीजल के दाम में 18 पैसे की कटौती हुई. दिल्ली में डीजल आज 72.89 रुपए लीटर मिलेगा.

वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 20 पैसे कम होकर 83.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल दाम 19 पैसे कम होकर 76.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
पिछले 21 दिनों में पेट्रोल का भाव अब तक 4.63 रुपए और डीजल का भाव 2.80 रुपए घट गया है.

और पढ़ें : ट्रंप सरकार ने ईरान से हटाए प्रतिबंध, तेल आयात में दी छूट, पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का सिरदर्द होगा दूर !

बता दें कि अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने की पाबंदी से भारत, चीन और जापान समेत 8 देशों को फिलहाल छूट दे दी है. जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट आ रही है. हालांकि यह राहत अस्थायी रूप से दी गई है. लेकिन, इस छूट से भारत को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. हालांकि, ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंद्ध जारी रहेगा.