logo-image

केरल के नए राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍म्‍द खान ने किया है वंदे मातरम् का उर्दू अनुवाद

तीन तलाक हो या वंदे मातरम्. आरिफ मोहम्‍मद खान (Arif Mohammad Khan)एक ऐसे कांग्रेसी नेता रह चुके हैं जो संवेदनशील मुद्दों पर मुखर रहे हैं.

नई दिल्‍ली:

तीन तलाक हो या वंदे मातरम्. आरिफ मोहम्‍मद खान (Arif Mohammad Khan)एक ऐसे कांग्रेसी नेता रह चुके हैं जो संवेदनशील मुद्दों पर मुखर रहे हैं. दरअसल आरिफ मोहम्‍मद खान (Arif Mohammad Khan)को एक प्रगतिशील मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाना जाता है. उन्‍होंने हमेशा मुस्लिम समाज के अंदर सुधार की वकालत की. जब 1986 में तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने शाह बानो केस में कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा तो उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. जिस वंदे मातरम् को लेकर मुस्लिम समुदाय आपत्ति जताते हैं, उसका भी उन्होंने उर्दू में अनुवाद किया था-

तस्लीमात, मां तस्लीमात
तू भरी है मीठे पानी से
फल फूलों की शादाबी से
दक्खिन की ठंडी हवाओं से
फसलों की सुहानी फिजाओं से
तस्लीमात, मां तस्लीमात
तेरी रातें रोशन चांद से
तेरी रौनक सब्ज-ए-फाम से
तेरी प्यार भरी मुस्कान है
तेरी मीठी बहुत जुबान है
तेरी बांहों में मेरी राहत है
तेरे कदमों में मेरी जन्नत है
तस्लीमात, मां तस्लीमात

कुछ शब्द और उनके अर्थ
तस्लीमात-सलाम
शादाबी-हरियाली
दक्खिन-दक्षिण
सब्जे फाम-हरियाली
जुबान-भाषा

वंदे मातरम् पर कब-कब बवाल

17वीं लोकसभा के पहले सत्र में वंदे मातरम (Vande Mataram) यानी 2 शब्‍द और इनमें शामिल 7 अक्षरों ने संसद में बवाल मचा दिया था. 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नव निर्वाचित सांसदों के शपथ लेने के दौरान हंगामा हो गया. हंगामे की वजह बना 'वंदे मातरम्'. लोकसभा में उत्तर प्रदेश से निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस कड़ी में लोकसभा महासचिव ने संभल से चुने गए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) को शपथ दिलाई. उर्दू में शपथ लेने के बाद बर्क ने कहा कि भारत का संविधान जिंदाबाद लेकिन जहां तक वंदे मातरम का सवाल है यह इस्लाम के खिलाफ है और हम इसका पालन नहीं कर सकते. सांसद के यह कहते ही सदन में जोर-जोर से शेम-शेम के नारे गूंजने लगे.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के पक्ष में आवाज बुलंद करने का पुरस्कार मिला आरिफ मोहम्मद खान को

वंदे मातरम् : वंदे मातरम विवाद को लेकर दारुलउलूम देवबंद भी पहले कई बार अपना रुख साफ़ कर चुका है , दारुलउलूम देवबंद के मुताबिक़ वन्दे मातरम में वंदना का मतलब इबादत है और मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करता है . मुसलमान सबका एहतराम कर सकते हैं लेकिन अल्लाह के सिवाय किसी की इबादत नहीं कर सकते और वन्दे मातरम में सीधे वंदना (इबादत) होती हैं.

यह भी पढ़ेंः सितंबर का राशिफलः जानें मेष से मीन तक के जातकों का कैसा रहेगा यह महीना

भारत माता की जय : भारत माता की जय मामले में भी कई बार विवाद की स्थिति बनी है , एतराज़ की वजह भारत माता शब्द को लेकर है , क्योंकि भारत माता बोलते वक़्त बोलने वाले के ज़ेहन में एक मूर्ति ( काल्पनिक भारत माता ) की छवि गढ़ती है , जबकि इस्लाम में किसी भी तरह की मूर्ति पूजा जायज़ नहीं है , न ही उसका जयकारा लगाना ही सही है

लोकसभा में 8 मई 2013 को वंदे मातरम् पर हुआ था विवाद

लोकसभा में 8 MAY 2013 को वंदे मातरम के अपमान मामले पर बीएसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐसा बहाना दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया था . उन्होंने कहा कि इस्लाम के खिलाफ है वंदे मातरम इसलिए वह लोकसभा छोड़कर चले गए थे.

यह भी पढ़ेंः अगर बाज नहीं आया पाकिस्‍तान और गिरा दे परमाणु बम तो ऐसे बच सकते हैं आप

बीएसपी सांसद ने कहा था, ‘यह हमारे धर्म के खिलाफ है, इसलिए अगर भविष्य में भी ऐसी स्थिति आई तो मैं वही करूंगा, जो आज किया है. जहां तक देश की आन-बान की बात है तो मैं इसके लिए अपनी जान भी कुर्बान करने को तैयार हूं.’

यह भी पढ़ेंः Viral Video: 500 ले ले, लेकिन मुझे पहले लैंड करा दे, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

इस पर तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कडी़ आपत्ति जताई थी और बीएसपी सांसद को भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करने की हिदायत दी थी. लोकसभा में 8 MAY 2013 को 12 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा शुरू हो गया था. इस बीच मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और अध्यक्ष के आसन के समीप नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का अनुरोध किया.