logo-image

breaking news छत्तीसगढ़ के माइनिंग विभाग ने छापा मारकर 1 करोड़ 72 लाख रुपये की गिट्टी किया बरामद

breaking news दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के खदान में माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बंद हो चुके खदान से अवैध खनन की शिकायत पर मारा छापा

Updated on: 14 Feb 2019, 08:55 AM

कोरबा:

दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के खदान में माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बंद हो चुके खदान से अवैध खनन की शिकायत पर छापा मारा. मौके से 1 करोड़ 72 लाख 58 रुपये की गिट्टी बरामद किया गया. दिलीप बिल्डकॉन के पास कटघोरा से शिवनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का ठेका है. दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर को माइनिंग विभाग ने नोटिस जारी किया. 16 फरवरी तक वैध रॉयल्टी पेश नहीं करने पर विभाग ने एक तरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है. 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

स्वाइन फ्लू पीड़ित महिला की दिल्ली में मौत
ग्वालियर : 13 दिन में ग्वालियर के 3 मरीजों की गई जान. 6 फरवरी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में दिल्ली ले जाया गया. ग्वालियर में नहीं हुई थी स्वाइन फ्लू की पुष्टि. दिल्ली में पुष्टि के बाद पता चला स्वाइन फ्लू. मृतक लिली की उम्र 62 साल थी. दो और मरीजों का स्वाइन फ्लू पॉजिटिव. एक संदिग्ध बिरला हॉस्पिटल में भर्ती.