logo-image

चीन में तैयार मेट्रो भारत में शुरू, जानें कहां चल रही ये परियोजना

चीन के सीआरआरसी ताल्यान कंपनी ने कहा कि भारत के नागपुर मेट्रो परियोजना की पूर्व-पश्चिम लाइन औपचारिक तौर पर शुरू हो गई.

Updated on: 18 Oct 2019, 04:30 AM

नई दिल्ली:

चीन के सीआरआरसी ताल्यान कंपनी ने कहा कि भारत के नागपुर मेट्रो परियोजना की पूर्व-पश्चिम लाइन औपचारिक तौर पर शुरू हो गई और इस लाइन की सभी मेट्रो चीन के सीआरआरसी ताल्यान कंपनी द्वारा निर्मित की गई हैं.

महाराष्ट्र के नागपुर में उत्तर-दक्षिण लाइन और पूर्व-पश्चिम लाइन संचालित हो रही हैं. मेट्रो मार्ग की कुल लंबाई 38.215 किलोमीटर है. इनमें कुल 23 मेट्रो चल रही हैं, हर मेट्रो में तीन कोच लगे हैं और इसकी सबसे तेज गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. मेट्रो में एक साथ 974 लोग सवार हो सकते हैं. चीन की सीआरआरसी ताल्यान कंपनी ने कहा कि अब तक उसने कुल 25 देशों और क्षेत्रों के साथ निर्यात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

बता दें कि वहीं, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को नौ 'सेवा सर्विस' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसका मकसद लागों के लिए छोटे शहरों से बड़े नगरों तक की यात्रा को सुगम बनाना है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें पांच ट्रेनों का परिचालन रोजाना होगा, जबकि बाकी चार ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी. छोटे शहरों और बड़े नगरों के बीच यात्रा की बेहतर सुविधा प्रदान करने के मकसद से रेल मंत्रालय ने हाल ही में 'सेवा सर्विस' की पहल के तहत 10 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को मंजूरी दी थी.