logo-image

प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी देश, लोकतंत्र, कानून और जनता से खुद को ऊपर समझती है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में गरजेंगे. रायबरेली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र हैं

Updated on: 16 Dec 2018, 06:13 PM

रायबरेली:

रायबरेली में करीब 11 करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी संगमनगरी प्रयागराज पहुंच गए हैं. पीएम मोदी अर्ध कुंभ से जुड़े कार्यक्रम के अलावा कई दूसरे कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर यूपी सरकार और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की पांच कंपनी, आरएएफ की चार कंपनी और सशस्त्र सीमा बल की एक कंपनी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पीएसी की 10 कंपनी और 10 जिलों के एसपी को भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'उनके काम और साजिशें बार-बार साबित करती है कि वे (कांग्रेस) हमेशा अपने आप को देश, लोकतंत्र, न्यायपालिका और जनता से ऊपर समझते हैं. 2 दिन पहले, हमने राफेल मामले पर एक और उदाहरण देख लिया. ऐसे लोगों और पार्टियों से सचेत और सुरक्षित रहें.'



calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, हमारे देश में न्यायपालिका देश के संविधान को सर्वोपरि रख कर के काम करती है, लेकिन देश इस बात का भी गवाह रहा है कि न्यायपालिका को अपने हिसाब से मोड़ने के लिए कैसे एक राजनीतिक दल द्वारा लोभ, लालच, सत्ता सबका इस्तेमाल किया जाता रहा है.

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

देश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली पार्टी ने हमेशा ही खुद को हर कानून, न्यायपालिका, संस्था और यहां तक कि देश से भी ऊपर माना है. देश की हर उस संस्था को इस पार्टी ने बर्बाद कर दिया जो उसकी मर्जी से नहीं चली, उसके इशारों पर काम करने, झुकने को तैयार नहीं हुई: पीएम मोदी



calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुंभ का पर्व भारत और भारतीयता का सबसे बड़ा प्रमाण है. ये पर्व भाषा, भूषा और भिन्नता को खत्म कर एक होने की प्रेरणा देता है. ये पर्व हमें जोड़ता है, ये पर्व गांव और शहर को एक करता है, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सही तस्वीर यहां दिखती है.'

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है उसमें गंगाजी की सफाई और यहां के घाटों के सुंदरीकरण से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. 1700 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवेज-ट्रीटमेंट प्लांट्स से शहर के करीब एक दर्जन नालों को सीधे गंगा जी में बहने से रोका जा सकेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, सरकार ने कुंभ के दौरान कनेक्टिवटी से लेकर यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया है. कुंभ को ध्यान में रखकर रेल मंत्रालय इस बार भी अनेक नई ट्रेनें चलाने जा रही है.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'मैं आपको अच्छी खबर देने आया हूं. इस बार, श्रद्धालु अर्द्ध कुम्भ में अक्षय वट का दर्शन कर सकेंगे. कई पीढ़ियों से ये अक्षयवट किले में बंद था. लेकिन इस बार यहां आने वाला हर श्रद्धालु स्नान करने के बाद अक्षयवट के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकेगा '

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

संगम नगरी प्रयागराज में पीएम मोदी ने किया गंगा पूजन

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कुंभ मेले कं कंट्रोल रूम का किया शुभारंभ

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे, कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा



calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

अभी 2-3 दिन पहले ही अखबारों में आया है कि कर्नाटक में 6 महीने में एक हजार से भी कम किसानों का कर्जा माफ हुआ है. सैकड़ों किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकल रहा है. कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है कि ये सच्चाई दब जाए, छिप जाए, देश के किसानों के सामने न आए: पीएम मोदी

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

बीते कुछ समय से कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अगर मैं पिछले 2 वर्ष का आंकड़ा दूं, तो किसानों से प्रीमियम के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए लिए गए. लेकिन आपदा के बाद, फसल खराब होने के बाद, उन्हें 33 हजार करोड़ रुपए की मदद की गई. यानि जितना किसानों से लिया, उससे 4 गुना से ज्यादा वापस किया गया: PM मोदी

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

खेती किसानी हो या कोई दूसरा क्षेत्र उसे ठीक करने पर कभी कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी. मैं देश को ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है. ये जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

2009 में भारतीय सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी. 2009 से लेकर 2014 तक पाँच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई : पीएम मोदी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है. हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है. सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया: पीएम मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

करगिल युद्ध के बाद हमारी वायुसेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी. अटल जी की सरकार के बाद कांग्रेस ने 10 साल देश पर राज किया, लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया. आखिर क्यों? किसके दबाव में: पीएम मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती। लेकिन हमारे यहां ये भी कहा गया है- 'जयेत् सत्येन चानृतम्' यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है : पीएम मोदी

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं. अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है: पीए मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

रामचरित मानस में एक चौपाई है. गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”. यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं: पीएम

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

मोदी को उन्हें गाली देनी है, मैं जानता हूं. मोदी पर वो किसी भी तरह एक दाग लगा देना चाहते हैं, ये भी जानता हूं. लेकिन जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है? क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है? : पीएम मोदी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

जिस 'भारत माता की जय' के नारे पर आपको गौरव होता है कुछ लोगों को इससे शर्मिंदा होता देखा गया है. ये किस तरह के लोग है जिन्हें भारत माता के जयघोष से दिक्कत है : पीएम मोदी

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

अब आज की स्थिति ये है कि लगभग 2 हजार नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त किया है. आज मुझे ये कहते हुए गौरव का एहसास हो रहा है कि आने वाले समय में रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है: PM मोदी

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

2014 से पहले यहां के स्थानीय व्यापारियों से इस फैक्ट्री के लिए एक करोड़ से भी कम का सामान खरीदा जाता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद से यहां के स्थानीय कारोबारियों से 125 करोड़ से भी ज्यादा का सामान अब तक खरीदा जा चुका है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

जब पहले की सरकार ने यहां पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण तय किया था, तो ये तय हुआ था कि 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. लेकिन स्वीकृति के बाद इसमें आधे पदों पर नियुक्ति हुई. इतना ही नहीं, 2014 में हमने ये भी देखा कि यहां की कोच फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी: PM मोदी

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

अगर कोच फैक्टरी की क्षमता बढ़ेगी तो यहां के युवाओं के लिए हर तरह के रोजगार बढ़ेंगे. उस दिन के बारे में सोचिए, जब यहां हर रोज 10-12 नए कोच बनने लगेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

बहुत जल्द इस फ़ैक्टरी में देश भर की मेट्रो के डिब्बे बनेंगे. सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के डिब्बे भी बनेगें: पीएम मोदी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

जो फैक्ट्री नए डिब्बे बनाने के लिए थी, उसे पूरी क्षमता से कभी काम ही नहीं करने दिया गया: पीएम मोदी

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

रायबरेली में बोले पीएम मोदी, ये फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी।. 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई. लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ: पीएम

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

हमसफर एक्सप्रेस के 900 वें डिब्बे का पीएम मोदी ने किया मुआयना

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने रायबरेली को दिया 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी रायबरेली की मॉडर्न कोच फ़ैक्टरी के 2,000 रेल डिब्बों की उत्पादन क्षमता हेतु विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ और इस कोच फ़ैक्टरी के इस वित्तीय वर्ष में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे और हमसफर रेक का राष्ट्र को समर्पण करेंगे

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी रायबरेली पहुंचे, मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री का किया मुआयना



calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे