logo-image

जेएनयू में बोले केजरीवाल, अपने बाप के भी नहीं हैं भाजपा वाले

केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये भाजपा वाले हिंदुओं के नहीं हैं, ये अपने बाप के भी नहीं हैं।

Updated on: 03 Nov 2016, 07:26 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये भाजपा वाले किसी हिंदू के नहीं हैं, ये अपने बाप के भी नहीं हैं। केजरीवाल ने ये बातें जेएनयू से गुमशुदा छात्र नजीब पर हो रही बैठक में कहीं। इस बैठक में अरविन्द केजरीवाल के साथ शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर और प्रकाश करात भी मौजूद हैं।

 

ये भी पढ़ें: हर शहादत पर क्यों नहीं होती ऎसी सियासत?

बता दें कि एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर से लापता है। अब तक नजीब कहां है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता छात्र का पता लगाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। नजीब को खोजे जाने में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जेएनयू के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जेएनयू से लापता छात्र नजीब की मां केजरीवाल से मिली

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने आदेश दिया था कि जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। इससे पहले भी राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर स्थिति के बारे में जानाकारी मांगी थी।