logo-image

राहुल के सवाल पर देवेगौड़ा की जवाब, बोले- समय बताएगा कौन होगी 'बी-टीम'

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के आरोपों का जवाब जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दिया है।

Updated on: 27 Mar 2018, 11:50 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है जिसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में हाल ही में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के आरोपों का जवाब जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दिया है।

एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'जब सिद्धारमैया डेप्युटी सीएम और धरम सिंह सीएम थे तो हम कांग्रेस के लिए टीम बी थे और अब दोबारा हम देखेंगे कि हम कांग्रेस के लिए टीम बी बनते हैं या फिर कांग्रेस जेडीएस के लिए टीम बी बनती है।'

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस को बीजेपी की 'बी टीम' बताया था।

राहुल का कहना है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के अलावा किसी पार्टी को वोट देने का सीधा मतलब बीजेपी को फायदा पहुंचाना है। इससे पहले सोमवार को जेडीएस के 7 विधायक पार्टा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव की तारीख हुई घोषित, आचार संहिता लागू, 12 मई को होगा मतदान

एचडी देवगौड़ा ने आगे कहा, 'जेडीएस मायावती को छोड़कर किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।'

आपको बता दें कि फरवरी महीने में ही बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा और जेडीएस के दानिश अली ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की थी।

कर्नाटक में 12 मई को 224 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसका परिणाम 15 मई को घोषित होगा।

यह भी पढ़ें: डेटा लीक मामला: BJP पर कांग्रेस का पलटवार, हिम्मत हो तो करा दे FIR