logo-image

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल का ट्विटर हैंडल हैक, इमरान खान का बताया समर्थक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ट्विटर हैंडल को हैक करने की खबर है. कुछ शरारती तत्वों ने राज्यपाल का ट्विटर हैक कर लिया और उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के टि्वटर हैंडल का फॉलोअर कर दिया.

Updated on: 30 Apr 2019, 11:06 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ट्विटर हैंडल को हैक करने की खबर है. कुछ शरारती तत्वों ने राज्यपाल का ट्विटर हैक कर लिया और उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के टि्वटर हैंडल का फॉलोअर कर दिया. राजभवन के अधिकारियों को मंगलवार सुबह तब शर्मिदगी महसूस हुई, जब राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक कर उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का समर्थक बता दिया गया.

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, नहीं किया है आचार संहिता का उल्लंघन

अधिकारियों ने कहा कि तत्काल सुधार के उपाए किए गए और हैकरों के खिलाफ राज्य की पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि जब ट्विटर हैक करने की बात सामने आई तो अकाउंट में सुधार किए गए और इमरान खान को अन-फॉलो कर दिया गया.