logo-image

30 सालों बाद आईएनएस विराट हुआ रिटायर, 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' के नाम से था मशहूर

दुनिया का सबसे पुराना एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट भारतीय नौसेना से रिटायर हुआ। 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' कहलाने वाले इस जहाज पर लगे तिरंगे को सोमवार शाम नीचे किया गया।

Updated on: 06 Mar 2017, 08:29 PM

नई दिल्ली:

दुनिया का सबसे पुराना एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट सोमवार को भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने जा रहा है। 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' कहलाने वाले इस जहाज पर लगे तिरंगे को सोमवार शाम नीचे किया गया। 

फिर सूर्यास्त होने पर उसे लपेट दिया जाएगा, जिसका अर्थ है कि जहाज ने अपनी सेवा समाप्त कर ली है। इस जहाज ने 55 वर्षो तक अपनी सेवा दी, जिनमें 30 वर्ष तक उसने भारतीय नौसेना को अपनी सेवाएं दीं।

भारत से पहले यह ब्रिटेन के रॉयल नेवी में एचएमएस हर्म्स के तौर पर अपनी सेवा दे चुका है। सन् 1984 में इसे रॉयल नेवी से हटा दिया गया, जिसके बाद 12 मई, 1987 को इसे भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया।

विधानसभा चुनाव: जब नोटबंदी बना मुद्दा, मोदी, मायावती, अखिलेश सभी ने भुनाया

इस जहाज के डेक से सी हैरियर, व्हाइट टाइगर्स, सीकिंग 42बी, सीकिंग 42सी तथा चेतक जैसे विमान उड़ान भर चुके हैं। भारतीय नौसेना में रहते हुए इस जहाज से विभिन्न विमान 22,034 घंटे तक की उड़ान भर चुके हैं।

इस जहाज ने सन् 1989 में श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के कई ऑपरेशन तथा सन् 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान बड़ी भूमिका अदा की। अंतिम बार इसकी तैनाती विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर-2016) के दौरान की गई थी।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें