logo-image

दिल्लीवासियों को निजी अस्पतालों में मुफ्त सर्जरी की सुविधा जारी रहेगी

बैजल ने आरोपों के जवाब में कहा था, अगर निर्वाचित सरकार का एक अलग दृष्टिकोण है, तो यह मिल-बैठ कर सुलझाया जा सकता था।

Updated on: 17 Jan 2018, 06:31 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर) के सरकारी अस्पतालों में 30 दिनों तक सर्जरी की डेट नहीं मिलने पर दिल्ली के मरीज निजी अस्पताल में अपनी सर्जरी करवा सकते हैं, जिसका भुगतान दिल्ली सरकार करती है। यह योजना जारी रहेगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को इस योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत अगर किसी मरीज का कोई टेस्ट किसी भी कारण से सरकारी अस्पतालों में नहीं हो पाता है, तो मरीज चुने हुए निजी लैब या अस्पतालों में यह टेस्ट करवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर ने किसी भी आय मानदंड के बिना 'सभी के लिए गुणवत्ता स्वास्थ्य योजना' को मंजूरी दे दी है। केजरीवाल ने बैजल ट्वीट किया, 'आपको बहुत-बहुत धन्यवाद सर।'

यह योजना आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच विवाद का दूसरा मुद्दा बन गया था। बैजल ने योजना में कुछ बदलाव की जरूरत बताते हुए इसकी मंजूरी टाल दी थी।

इसे भी पढ़ेंः AAP के बागी कपिल मिश्रा को मार्शलों ने विधानसभा से किया बाहर

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि उपराज्यपाल ने सरकार से इस योजना में आय की सीमा निर्धारित करने के लिए कहा था, ताकि 'अमीर लोग' इसका फायदा न उठा सकें ।

जबकि बैजल ने कहा था कि उन्होंने 'योजना से मध्यम वर्ग को बाहर करने की सलाह नहीं दी थी' और 'आय मानदंड को योजना और वित्त विभाग की सिफारिशों के आधार पर सुझाए गए थे।'

बैजल ने आरोपों के जवाब में कहा था, 'अगर निर्वाचित सरकार का एक अलग दृष्टिकोण है, तो यह मिल-बैठ कर सुलझाया जा सकता था। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिर से मीडिया के जरिए मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें