logo-image

सेना के हेलीकॉप्टर की फोर्स-लैंडिंग करवाई गई, सभी 7 सवार सुरक्षित

ऑर्मी के इस हेलिकॉप्टर की यह इमरजेंसी लैंडिंग पुंछ के सामान्य क्षेत्र में हुआ.

Updated on: 24 Oct 2019, 09:40 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर के सब्जियां में गुरुवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जबरन लैंडिंग कराई गई. इसमें उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह सवार थे. सेना ने एक बयान में कहा कि यह क्रैश लैंडिंग नहीं है और इसमें सवार सभी सातों यात्री सुरक्षित हैं. यह लैंडिंग पुंछ के सामान्य क्षेत्र में हुआ.

बयान में यह स्पष्ट किया गया कि यह क्रैश लैंडिंग नहीं है और इसमें सवार सभी सातों लोग सुरक्षित हैं. सेना ने एक बयान में कहा, "सेना के एक हेलीकाप्टर की जबरन लैंडिंग कराई गई. इसमें उत्तरी कमान के कमांडर के साथ छह लोग सवार थे. तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इसकी फोर्स लैंडिंग कराई गई. चालक दल के सदस्य और सभी यात्री सुरक्षित हैं."

सूत्रों ने हालांकि कहा कि लैंडिंग के दौरान चालक दल के कुछ सदस्य जबरन लैंडिंग के दौरान घायल हो गए. टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.