logo-image
लोकसभा चुनाव

अर्थव्‍यवस्‍था पाताल में जा रही पर बीजेपी को मार्केटिंग से फुरसत ही नहीं, जानें राहुल गांधी के भाषण की 16 बड़ी बातें

भारत बचाओ रैली (Bharat Bachao Rally) को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, किसान और मजदूर के बिना भारत आगे बढ़ नहीं सकता, लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने सारा पैसा अपने 2-4 दोस्तों में बांट दे दिया.

Updated on: 14 Dec 2019, 02:09 PM

नई दिल्‍ली:

भारत बचाओ रैली (Bharat Bachao Rally) को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, किसान और मजदूर के बिना भारत आगे बढ़ नहीं सकता, लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने सारा पैसा अपने 2-4 दोस्तों में बांट दे दिया. आज 43 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. राहुल गांधी बोले, देश को कमजोर किया जा रहा है. देश बर्बाद हो रहा है, लेकिन बीजेपी (BJP) को अपनी मार्केटिंग से फरसत ही नहीं है. कुछ बड़े लोगों को फायदा देने के लिए बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था (Economics) की कमर तोड़ दी.

यह भी पढ़ें : 1917 में जिस नीम के पेड़ के नीचे गांधी जी ने सुनी थी किसानों की पीड़ा, वो आज...

राहुल गांधी ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) और पी. चिदंबरम साहब (P. Chidambaram) ने कहा था कि इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले लागू करें और बाद में पूरे देश में लागू करें, लेकिन पीएम मोदी नहीं मानें और देश की अर्थव्यवस्था खत्म कर दी. पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. देश की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी. भारत 9 फीसदी से विकास कर रहा था, लेकिन पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यस्था को खत्म कर दिया. राहुल गांधी ने यह भी कहा, नोटबंदी कर पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर ऐसी चोट लगाई, जो अब तक ठीक नहीं हो पाई. जानें राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें :

  1. मैं सही बात पर माफी नहीं मांगूंगा.
  2. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है.
  3. पीएम मोदी ने देश की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचाया.
  4. हिंदुस्तान में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
  5. किसान, मजदूर, युवाओं की जेब में पैसा नहीं है.
  6. जीडीपी 9 फीसदी से 4 फीसदी पर पहुंच गई.
  7. कुछ कारोबारियों का कर्ज माफ किया गया.
  8. पीएम मोदी खुद को देशभक्त कहते हैं.
  9. जो काम दुश्मनों ने नहीं किया वो पीएम मोदी ने किया.
  10. देश ने मोदी को हिंदुस्तान मजबूत करने के लिए चुना था.
  11. देश तो मजबूत नहीं हुआ, उल्टे बेरोजगारी बढ़ गई.
  12. जम्मू-कश्मीर से नॉर्थ-ईस्ट तक लोग परेशान हैं.
  13. मोदी ने देश को बांटने का काम किया है.
  14. देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
  15. सत्ता के लिए हमारे पीएम कुछ भी कर सकते हैं.
  16. टीवी पर दिखने के लिए पीएम करोड़ों खर्च करते हैं.