logo-image

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर कसा तंज, पूछा क्या वायनाड और रायबरेली में देश चुनाव हार गया था

पीएम ने कहा कि कड़ी तपस्या के बाद देश में चुनाव होता है और हम उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

Updated on: 27 Jun 2019, 12:17 AM

highlights

  • PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
  • 17 राज्यों में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं
  • कांग्रेस ने किया भारतीय मतदाताओं का अपमान

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि वह यह मिथक फैला रही है कि अगर वह चुनाव हारती है तो यह देश का नुकसान है. राज्यसभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस को उसका घमंड खा गया और लोकसभा में हार के बाद उसने आत्मनिरीक्षण करने के बजाय बाहर देखना बेहतर समझा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं जीत सकी. और, उसने दावा किया कि देश यह चुनाव हार गया. ऐसे बयान आम चुनावों में वोट देने वाली जनता को दुख पहुंचाते हैं. यह देश की जनता का अपमान भी है.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों, युवाओं और वृद्धों ने तेज गर्मी में वोट दिया और 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद मतदाताओं का विश्वास नहीं डिगा. मोदी ने चुनाव कराने में शामिल होने वालों और सक्रियता से इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों की भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने यह कहने के लिए विपक्ष पर करारा हमला किया कि वोट पाने के लिए किसानों को 2,000 रुपये की सरकारी योजनाओं की रिश्वत दी गई. उन्होंने कहा, 'किसान इस देश का निर्माण खंड है. वे कहते हैं कि किसानों के वोट खरीदे गए. यह देश के 15 करोड़ किसान परिवारों का अपमान है.'

यह भी पढ़ें- संसद में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, मॉब लिंचिंग से दुखी हूं, लेकिन झारखंड के साथ न करें ये बर्ताव

पीएम मोदी ने आगे कहा कि चुनाव में देश हार गया, लोकतंत्र हार गया तो क्या वायनाड और रायबरेली में हिन्दुस्तान हार गया, क्या अमेठी में हिन्दुस्तान हार गया. कांग्रेस हारी तो देश हार गया ये कौन सा तर्क है, कांग्रेस का मतलब देश नहीं, अहंकार की एक सीमा होती है. उन्होंने कहा कि 60 साल तक देश में सरकार चलाने वाला दल 17 राज्यों में एक सीट नहीं जीत पाया क्या हम आसानी से कह देंगे कि देश हार गया. इस तरह के बयान से हमने देश के मतदाताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया, वोटरों का ऐसा अपमान इस तरह की पीड़ा देता है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, देश को एक मतदाता सूची की जरूरत, आधुनिक भारत में न बनें रोड़ा

पीएम ने कहा कि कड़ी तपस्या के बाद देश में चुनाव होता है और हम उनका मजाक उड़ा रहे हैं. किसान का भी अपमान किया गया और उसे बिकाऊ तक बता दिया गया. किसान के लिए कह देना कि 2-2 हजार में उसने अपना वोट बेच दिया, यह सुनकर मैं हैरान हूं. स्‍वयं पर भरोसा नहीं होता है तो बहाने किए जाते हैं. अपनी गलतियों को स्‍वीकार नहीं करते. आप EVM को दोष देते हैं. कैडर को तैयार किजिए फिर मुकाबला कीजिए.