logo-image

पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान का राहुल गांधी ने इस तरह दिया जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल में 30,000 करोड़ रुपये की चोरी कराने वाला एक ही चौकीदार चोर है.

Updated on: 16 Mar 2019, 02:21 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 'एक ही चौकीदार चोर है'. शनिवार को पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए भ्रष्टाचार, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहे सभी लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप आज थोड़ा दोषी महसूस कर रहे हैं. वहीं इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल में 30,000 करोड़ रुपये की चोरी कराने वाला एक ही चौकीदार चोर है.

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '10 लाख का सूट पहन ठाठ-बाट करने वाला, बैंक भगोड़ों मोदी-मेहुल-माल्या का साथ निभाने वाला, सरकारी खजाने से खुद के प्रचार पर 5,200 करोड़ रुपये लुटाने वाला, जनता के पैसे से 84 विदेशी दौरों में सैर-सपाटे पर 2010 करोड़ रुपये उड़ाने वाला, राफेल में 30,000 करोड़ की चोरी कराने वाला, एक ही चौकीदार चोर है!'

इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, अनिल अंबानी, विजय माल्या और अन्य की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'रक्षात्मक ट्वीट मोदी जी. आज आप थोड़ा दोषी महसूस कर रहे हैं?'

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आपका चौकीदार दृढ़ता के साथ खड़ा है और राष्ट्र की सेवा कर रहा है. लेकिन, मैं अकेला नहीं हूं. हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है. भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हर व्यक्ति चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है- मैं भी चौकीदार.'

और पढ़ें : कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे को मिला टिकट, देखें पूरी सूची

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ एक 3.45 मिनट का वीडियो भी साझा किया जिसमें लोगों से 31 मार्च शाम 6 बजे वीडियो प्रोग्राम 'मैं भी चौकीदार' में भागीदार बनने का आग्रह किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज 'चौकीदार चोर है' के जवाब में उन्होंने वीडियो में खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि वह अकेले नहीं हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूत्रों ने कहा कि अभियान को राहुल गांधी के तंज के जवाब में शुरू किया गया है जैसा कि 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के 'चायवाले' तंज का आक्रामक तरीके से जवाब दिया गया था.