logo-image

राहुल गांधी का उभरा दर्द: मुख्‍यमंत्रियों, महासचिवों और प्रदेशाध्‍यक्षों ने नहीं ली हार की जिम्‍मेदारी

राहुल गांधी का जवाब था कि अब तक किसी भी बड़े पदाधिकारी ने या कांग्रेस शासित सूबे के मुख्यमंत्री ने जहां पर कांग्रेसी करारी हार हुई है जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया है

Updated on: 27 Jun 2019, 05:49 PM

highlights

  • राहुल गांधी के आवास पर कांग्रेस की बैठक
  • बैठक में हो रही लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा
  • बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद

नई दिल्ली:

राहुल गांधी के आवास पर लोकसभा चुनाव में हार को लेकर बैठक शुरू हुई है इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार को लेकर समीक्षा की जा रही है. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि, 'मुझे इसी बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा नही दिया.'

दरअसल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव, उपाध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में एक डेलिगेशन राहुल गांधी से मिला था. तभी उस डेलिगेशन में मौज़ूद एक यूथ कांग्रेस के नेता ने राहुल गांधी से कहा कि आप पार्टी से इस्तीफा वापस ले लीजिए.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, 6 जख्मी

इस पर राहुल गांधी का जवाब था कि अब तक किसी भी बड़े पदाधिकारी ने या कांग्रेस शासित सूबे के मुख्यमंत्री ने जहां पर कांग्रेसी करारी हार हुई है जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया है इस बात का मुझे बेहद अफसोस है. इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, भूपेंद्र सिंह हुडा, अशोक तंवर, कुमारी शैलजा और गुलाम नबी आजाद मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- निकाह-हलाला और रेप में अंतर नहीं, इसे भी करें बैन, स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी से की मांग