logo-image

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भूमि खरीद को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सावंत द्वारा भूमि की खरीद की जानकारी थी

Updated on: 16 Nov 2019, 07:53 PM

पणजी:

गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के दोडामार्ग क्षेत्र में कृषि भूमि के बड़े हिस्से खरीदे थे. विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया कि हालांकि महाराष्ट्र में कृषि भूमि खरीद की अधिकतम सीमा 54 एकड़ है लेकिन सावंत ने 2,966 एकड़ ऐसी भूमि खरीदी थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को सावंत द्वारा भूमि की खरीद की जानकारी थी.

सावंत द्वारा 2017 में दाखिल चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए खेड़ा ने कहा कि उन्होंने 2016 में 38 लाख रुपये में सावंतवाडी के दोडामार्ग में 2,966 एकड़ भूमि खरीदी थी. उन्होंने पूछा, ‘‘महाराष्ट्र में, कृषि भूमि की खरीद की अधिकतम सीमा 54 एकड़ है. यदि आप मुख्यमंत्री हैं तो भी आप इससे अधिक नहीं खरीद सकते. हम जानना चाहते हैं कि कैसे सावंत के लिए सरकार ने नियमों को ताक पर रखा.’’ खेड़ा ने दावा किया कि इस वर्ष 24 अक्टूबर को सावंत और उनकी पत्नी दोडामार्ग क्षेत्र में भूमि के दो और सौदों को पंजीकृत कराने के लिए सावंतवाडी आये थे.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम मांग करते है कि मुख्यमंत्री तत्काल इस्तीफा दे. वह भूमि खरीदने में व्यस्त हैं...और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे से कुछ तथ्यों को छिपाया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी जानना चाहते हैं कि क्या सावंत ने ये जानकारियां प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को दी थी.’’ संपर्क किये जाने पर प्रतिक्रिया के लिए सावंत उपलब्ध नहीं हो सके. हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि उनके द्वारा खरीदी गई सभी संपत्तियां कानूनी रूप से वैध है. भाषा देवेंद्र उमा उमा