logo-image

चीनी मीडिया की भारत को धमकी, दलाई लामा से बाज आए, वरना चुकानी होगी भारी कीमत

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की हालिया अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन ने भारत को धमकाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

Updated on: 21 Apr 2017, 07:32 PM

highlights

  • बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की हालिया अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन ने भारत को धमकाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है
  • ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है कि अगर भारत दलाई लामा कार्ड खेलने से बाज नहीं आता है तो उसे इसकी महंगी कीमत चुकानी होगी

New Delhi:

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की हालिया अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन ने भारत को धमकाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है कि अगर भारत दलाई लामा कार्ड खेलने से बाज नहीं आता है तो उसे इसकी महंगी कीमत चुकानी होगी। इससे पहले भारत ने अरुणाचल प्रदेश के 6 इलाकों का नाम बदले जाने को लेकर चीन को चेताते हुए कहा था कि किसी इलाके का नाम बदल देने या नया नाम रख देने से उस इलाके पर किया गया कब्जा वैध नहीं हो जाता है।

ये भी पढ़ें: चीन को भारत की चेतावनी, कहा नाम बदल देने से अवैध कब्जा वैध नहीं हो जाता

भारत ने जोर देते हुए कहा था, 'अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है।'  भारतीय विदेश मंत्रालय की इस टिप्पणी के बाद चीन ने पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्वोत्तर के राज्य इसलिए भारत ने नहीं हो जाते हैं क्योंकि 'दलाई लामा ऐसा कह रहे हैं।'

अखबार में छपे लेख में कहा गया है, 'नई दिल्ली अगर यह बात मान रहा है कि यह इलाका इसलिए उसका है क्योंकि दलाई लामा ऐसा कर रहे हैं, तो यह बेहद भोला बन रहा है।'

ये भी पढ़ें: अरुणाचल पर अपनाया कड़ा रुख, अब चीनी राष्ट्रपति ने सेना से कहा, हर तरह के युद्ध के लिये रहे तैयार

भारत और चीन के बीच चल रहा विवाद अरुणाचल प्रदेश के 90,000 वर्गकिलोमीटर से जुड़ा हुआ है। चीन अरुणाचल को 'दक्षिणी तिब्बत' करार देता है। कुछ दिनों पहले ही चीन ने अपनी सेना को किसी भी तरह का युद्ध लड़ने के लिए तैयार रहने को लेकर चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें: चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते हुए बदल दिए 6 जगहों के नाम