logo-image

मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार राज्यसभा में बीजेपी विपक्ष पर पड़ा भारी

गुरुवार को संपतिया उइके ने जैसे ही बीजेपी की तरफ से मध्यप्रदेश कोटे से बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ली बीजेपी सांसदों की संख्या बढ़कर 58 हो गई।

Updated on: 03 Aug 2017, 11:33 PM

नई दिल्ली:

राज्यसभा में बीजेपी पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। जी हां प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अब तक राज्यसभा में कुल 57 सदस्य हैं। लेकिन गुरुवार को संपतिया उइके ने जैसे ही बीजेपी की तरफ से मध्यप्रदेश कोटे से बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ली बीजेपी सांसदों की संख्या बढ़कर 58 हो गई।

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई थी। गुरुवार को भाजपा नेता संपतिया उइके ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की मृत्यु के बाद खाली हुए सीट पर चुनाव कराया गया था।

2014 में मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी कांग्रेस से बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि राज्यसभा में एनडीए की कुल सीट अब भी विपक्ष के मुकाबले कम है।

मैथली शरण गुप्त की 'भारत मां' से गोरक्षकों को कुछ सीखना चाहिए