logo-image

पिता महावीर फोगाट के साथ आज बीजेपी में शामिल होंगी बबीता फोगाट, लड़ सकती हैं चुनाव

महावीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटी बबीता फोगाट सोमवार को जेजेपी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.

Updated on: 12 Aug 2019, 11:25 AM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है. महावीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटी बबीता फोगाट सोमवार को जेजेपी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि महावीर या बबीता फोगाट को बीजेपी विधानसभा का टिकट भी दे सकती है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बबीता फोगाट ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को रिट्वीट करते हुए बबीता ने कहा था, मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं. मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ. इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था. 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा.

बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट दोपहर करीब 12 बजे बीजेपी का दामन थामेंगे. महावीर फोगाट दादरी के गांव बलाली के रहने वाले हैं. इससे पहले महावीर फोगाट ने दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हुए थे. उनको जेजेपी के खेल विंग का प्रधान बनाया गया था. जेजेपी के लिए यह अहम कामयाबी मानी जा रही थी, लेकिन अब उन्‍हें बड़ा झटका लगा है.