logo-image

Assembly Polls 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से की वोट डालने की अपील, बोले- लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

Updated on: 21 Oct 2019, 07:34 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में उपचुनाव के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव (By-Polls) के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. गुजरात की 6, बिहार की 5, असम की 4 और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ISL 6: केरला ब्लास्टर्स ने एटीके को 2-1 से हराया, कप्तान बार्थोलोमोव ओग्बेचे ने दागे दोनों गोल

इनके अलावा केरल की 5, पंजाब की 4, सिक्किम की 3, राजस्थान की 2 सीटों और अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: इस दिग्गज बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को बताया महान, बोले- हिटमैन प्रेरणादायक

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वोटरों ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं. मैं इन राज्यों और मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं. मुझे उम्मीद है कि युवा बड़ी संख्या में मतदान करेंगे.''