logo-image

भारतीय सैनिक 'खूबसूरत बालाओं' से रहें सावधान, सेना प्रमुख बिपिन रावत की चेतावनी

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सैन्य आवास परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. जनरल बिपिन रावत ने यह बात सेवानिवृत्व हो रहे अधिकारियों की बैठक में कहा.

Updated on: 19 Aug 2019, 09:00 PM

नई दिल्ली:

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को साइबर और सूचना सुरक्षा के साथ सैन्य आवास परियोजना में फैले भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सैन्य आवास परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. जनरल बिपिन रावत ने यह बात सेवानिवृत्व हो रहे अधिकारियों की बैठक में कहा.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'सैन्य आवास परियाजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं,इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.'

इसके साथ ही साइबर और सूचना सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि साइबर और सूचना सुरक्षा में उल्लंघनों से बचने के लिए अधिकांश कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने के लिए अधिकारियों और जवानों को आगाह किया. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही के दिनों में ऑपरेशनल सूचनाएं लीक होने का मामला सामने आया है.

इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के लोगों में जहर भर रहे गुलाम नबी आजाद, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की भाषा बोले कांग्रेसी नेता

बता दें कि हाल में हनी ट्रैप के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें सेना के कई संवेदनशील मामले लीक हुए हैं. जिसे देखते हुए सेना ने जवानों और अधिकारियों के लिए इंटरनेट बेस्ड मेसेंजर, चैट या ईमेल के इस्तेमाल के संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं. इस निर्देश में कहा गया है कि जवान और अधिकारी मेसेंजर, चैट या ईमेल सर्विस ग्रुप का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. उन्हें सिर्फ वन-टू-वन मैसेज की इजाजत है.