logo-image

गुजरात और अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी के बीच हुआ खास समझौता

गांधीनगर में एक समारोह में समझौता ज्ञापन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने हस्ताक्षर किए.

Updated on: 22 Sep 2019, 10:56 AM

नई दिल्ली:

गुजरात और अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी ने शनिवार को आर्थिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ व्यापार-निवेश में सहयोग के लिए ‘सिस्टर स्टेट’ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. गांधीनगर में एक समारोह में समझौता ज्ञापन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने हस्ताक्षर किए. मर्फी की अगुवाई में न्यू जर्सी का एक व्यापारिक और शैक्षिक शिष्टमंडल आया हुआ है.

यह भी पढ़ें- बिहार के 'राजनीतिक सूरमा' झारखंड में तलाश रहे जमीन

इस मौके पर रूपाणी ने कहा कि बड़ी संख्या में गुजराती मूल के लोग न्यू जर्सी में बस गए हैं और यह समझौता दोनों राज्यों के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगा. उन्होंने उन्नत शैक्षिक अवसंरचना के विकास और संकाय सदस्यों और छात्रों के आदान-प्रदान के लिए न्यू जर्सी के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग की आवश्यकता भी जतायी.