logo-image

पर्सनल लॉ में बदलाव के विरोध में उतरी ऑल इंडिया मिली काउंसिल

ऑल इंडिया मिली काउंसिल भी पर्सनल लॉ में किसी तरह के बदलाव के खिलाफ उतर आया है।

Updated on: 29 Oct 2016, 09:07 PM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मिली काउंसिल भी पर्सनल लॉ में किसी तरह के बदलाव के खिलाफ उतर आई है। मुस्लिमों की संस्था एआईएमसी ने कहा कि वह ट्रिपल तलाक समेत पर्सनल लॉ में किसी तरह के बदलाव का विरोध करेगी। 

एआईएमसी के महासचिव मंजूर आलम ने कहा, 'हम ट्रिपल तलाक पर ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड के पक्ष का समर्थन करते हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर्सनल लॉ में किसी तरह के बदलाव का विरोध कर रहा है।'

हालांकि ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की तरफ से इसे चुनौती दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेता सियासी लाभ के मकसद से मुस्लिम समुदाय के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
आलम ने कहा, 'आरएसएस और बीजेपी भारतीय संविधान के खिलाफ है जो धर्मनिरपेक्षता और समानता एवं न्याय की बात करता है।'