logo-image

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या फैसले पर उठाया सवाल, कही ये बड़ी बात

अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं. इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए.’

Updated on: 04 Dec 2019, 12:01 AM

नई दिल्‍ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMIM) पुनर्विचार याचिका दायर करने वाला है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने हैरानी जताई कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कब सजा मिलेगी.

ओवैसी ने छह दिसम्बर को बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की बरसी से पहले यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार देर रात आयोजित एक विरोध बैठक में कहा, ‘हमें न्याय पर भरोसा है. यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है. हमें इस देश के संविधान पर भरोसा है.’ अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं. इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए.’

यह भी पढ़ें-कैग ने की दिल्ली सरकार की तारीफ, 5 सालों में रेवेन्यू हुआ दोगुना : केजरीवाल

बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. एआईएमआईएम द्वारा मीडिया को जारी इस प्रस्ताव के अनुसार बैठक में कहा गया है कि बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि के मालिकाना हक पर फैसला ‘मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है.’ प्रस्ताव के अनुसार मालिकाना हक पर शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के एआईएमपीएलबी के फैसले का समर्थन किया गया. एआईएमपीएलबी ने पहले कहा था कि पुनर्विचार याचिका नौ दिसम्बर तक दाखिल की जायेगी. बोर्ड ने हाल में कहा था कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान फैसले की समीक्षा चाहते है. 

यह भी पढ़ें-पार्टी छोड़ने की अटकलों को पकजा मुंडे ने किया खारिज, कहा- मैं पार्टी की सच्ची और समर्पित कार्यकर्ता