logo-image

दिल्लीः माइक्रोवेब ऑवन के ट्रांसफॉर्मर में छुपा कर ले जा रहे थे सोना, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

Updated on: 17 Dec 2017, 04:57 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तस्करी के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने लाखों की कीमत के सोने के साथ इन दोनों लोगों को पकड़ा है।

सोने  की तस्करी का जब आप तरीका जानेंगे तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। तस्करों ने सोने के दो छोटे सिलेंडर को माइक्रोवेब ऑवन के ट्रांसफॉर्मर के बीच में ऐसे लगा रखा था कि उसे देखकर लगे ये ट्रांसफॉर्मर का ही हिस्सा है। लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पता चला की इसकी कीमत कई लाख रुपये है।

अधिकारियों की माने तो जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 56 लाख रुपये बताई जा रही है।

इससे पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए ले जा रहे सोने को बरामद किया गया है और कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें