logo-image

यूपी : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में गिरी, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के केलिया थाना क्षेत्र के कुदइया गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब छह लोग जख्मी हो गए।

Updated on: 22 Jul 2018, 09:03 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के केलिया थाना क्षेत्र के कुदइया गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब छह लोग जख्मी हो गए।

और पढ़ें : देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उप जिलाधिकारी लल्लन राम ने बताया कि रविवार को झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के लोहारी गांव का दिनेश अपने पूरे परिवार समेत जालौन जिले के धौरपुर के कालिका मंदिर में पूजा करने जा रहा था। दिनेश खुद ट्रैक्टर चालक था, जैसे ही वह जालौन जिले के कुदइया गांव की नहर पटरी से गुजरा तो ट्रैक्टर की स्टेयरिंग खराब हो गई और वह ट्रैक्टर समेत सीधे नहर में गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोग मालती (30), दिनेश (38), छाया (40) और वैश्वनी (7) की मौके पर ही मौत हो गई और करीब छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के युवक को डराने के लिए स्थानीय पुलिस को निशाना बना रहे हैं आतंकवादी : जितेंद्र सिंह