logo-image

जम्मू-कश्मीरः वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन के लिए गया हरियाणा का युवक लापता

हरियाणा के एक पर्यटक की दक्षिणी कश्मीर से लापता होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्ति कथित तौर पर नशे का आदी है।

Updated on: 11 May 2018, 09:21 AM

नई दिल्ली:

हरियाणा के एक पर्यटक की दक्षिणी कश्मीर से लापता होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया कि लापता व्यक्ति कथित तौर पर नशे का आदी है।

पुलिस ने बताया कि लापता पर्यटक का नाम राहुल बसन है। वह हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली का रहने वाला है। राहुल बसन अनंतनाग जिले के माटान मंदिर के दर्शन के लिए गया था जहां से वह गायब हो गया।

बसन 14 अन्य लोगों के साथ फरीदाबाद से वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन के लिए गया था।

बसन के साथियों के बयान के मुताबिक, वह अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं था और लगातार नशे का आदी था। उन्होंने बताया कि वह कभी भी पूजा पाठ में विश्वास नहीं रखता था।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित जब सभी लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे तब वह बाहर खड़ा हो गया था। जिसके बाद से वह लापता हो गया।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले श्रीनगर में 7 मई को तमिलनाडु के एक पर्यटक पर पथराव किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें