logo-image

दिल्ली-NCR समेत 13 राज्यों में भारी आंधी-तूफान की संभावना, हरियाणा में बंद किए गए स्कूल

भारतीय मौसम विभाग ने 7 व 8 मई को हरियाणा सहित 13 राज्यों में तेज बारिश होने, तूफान आने का अलर्ट जारी किया गया है।

Updated on: 07 May 2018, 11:46 AM

highlights

  • मौसम विभाग ने 7 और 8 मई को हरियाणा सहित 13 राज्यों में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है
  • हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है

 

 

नई दिल्ली:

भारतीय मौसम विभाग ने 7 और 8 मई को हरियाणा सहित 13 राज्यों में तेज बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।

खराब मौसम की आशंका को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 7 और 8 मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 7 और 8 मई को भारी आंधी, तूफान और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है।

गृह मंत्रालय के अनुसार देश भर के करीब 13 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। साथ ही पंजाब और उससे सटे राज्यों में तेज आंधी की भी संभावना है।

इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है। कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंधी आने की संभावना है।

अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी और तूफान आने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में एक और क्रूर वारदात, नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाया